करंट टॉपिक्स

भारतीय गुरुदेव सेवा मंडल के  सचिव ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

Spread the love

अमरावती (विसंकें). राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता शिविर के निमित्त शिविर स्थल पर संघ के कार्यों का समग्र दर्शन कराने वाली प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन अखिल भारतीय गुरुदेव सेवा मंडल के सचिव जनार्दनपंत बोथे ने नारियल फोड़कर किया. प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा देशमुख, प्रगतिशील महिला किसान व ग्राम गीताचार्य पूर्णिमा सवई, संघ के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे, अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे. विदर्भ प्रांत संघचालक राम हरकरे, सह प्रांत संघचालक चंद्रशेखर राठी के साथ ही आरएसएस के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

उद्घाटन के पश्चात‍ सभी मान्यवरों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. संघ कार्य का समग्र दर्शन कराने वाली प्रदर्शनी शिविर के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करते ही 7,000 चौरस फुट जगह पर बनाए गए डोम में लगाई गई है. प्रदर्शनी की  शुरुआत भारत माता के दर्शन से होती है. प्रदर्शनी के विभिन्न गलियारों में संघ के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाले सेवाकार्य, कुटुंब प्रबोधन, धर्म जागरण, भारतीय विचार मंच, समग्र ग्राम विकास, गौसेवा, पर्यावरण विषय पर जानकारी फलक के साथ ही इस क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों को दर्शाया गया है. प्रदर्शनी के एक ओर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है तथा उस पर संघ के अब तक हुए बड़े कार्यक्रमों के क्षणचित्र दिखाए जा रहे हैं. अमरावती के पास स्थित टीमटाला गांव एकनाथ जी रानडे का जन्म स्थान है. विवेकानंद शीला स्मारक निर्माण में रानडे की महत्वपूर्ण भूमिका थी. अमरावती के नागरिकों को इस बारे में जानकारी हो, इसके लिए प्रदर्शनी के पास एक झांकी भी बनाई गई है. प्रदर्शनी में अमरावती के ऐतिहासिक किले की दीवार, अंबागेट, अंबादेवी व एकवीरा देवी के दर्शन भी अमरावती के नागरिकों को हो रहे हैं. विदर्भ की संत परंपरा, तुकडोजी महाराज, गाडगेबाबा द्वारा किए गए समाज प्रबोधन के कार्य के दर्शन भी यहां हो रहे हैं. प्रदर्शनी 19 जनवरी तक नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *