करंट टॉपिक्स

बौद्धिक चिंतन से समाज की कुरीतियों को दूर किया जा सकता है – प्रो बीके कुठियाला

Spread the love

1सिरसा (विसंकें). पंचनद शोध संस्थान हरियाणा चैप्टर की प्रांतीय बैठक विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के प्रांगण में आयोजित की गई.

समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कुछ समय निकालकर अपने देश व समाज के विकास में योगदान देने का प्रयास करना चाहिए और कुछ समय देश की दिशा व दशा सुधारने के लिए सोचना चाहिए. पंचनद संस्थान की प्रशंसा करते कहा कि यह संस्थान समाज को सही दिशा देने का काम कर रहा है और इससे जुड़ा प्रत्येक सदस्य व कार्यकर्ता सच्चा देशभक्त है. हम अपने देश के बेरोजगार युवाओं को प्रभावी रोजगार देने की दिशा में प्रयास करके युवा वर्ग को सही दिशा दे सकते हैं और यह कार्य भी पंचनद के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है.

कार्यक्रम के संयोजक प्रांतीय सह समन्वयक डॉ. डीपी वार्ने ने आयोजन समिति की ओर से पंचनद शोध संस्थान से जुड़े सभी पदाधिकारियों और अतिथियों का स्वागत किया. बैठक में संस्थान के निदेशक व माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता महाविद्यालय के उपकुलपति प्रो. बीके कुठियाला ने कहा कि पंचनद शोध संस्थान की मासिक बैठक अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है. मासिक बैठक करना अत्यंत आवश्यक है और इसके माध्यम से अनेकानेक समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है. वास्तव में 3मासिक गोष्ठी ही पंचनद की रीढ है, जिसके आधार पर पंचनद के कार्यक्रमों और विचारों को आगे बढ़ाया जा सकता है. सामाजिक चिंताओं पर केवल घर बैठकर चिंतित होने से समाधान नहीं हो सकता, जबकि पंचनद की मासिक बैठक आयोजित करके इन समस्याओं से पार पाया जा सकता है. उन्होंने पंचनद शोध संस्थान की कार्यपद्धति और इसके उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि बौद्धिक चिंतन से ही समाज की कुरितियों को दूर किया जा सकता है. पंचनद से जुड़ा प्रत्येक सदस्य बौद्धिक योद्धा के रूप में कार्य करता है और समाज में जागृति लाने का प्रयास करता है. पंचनद शोध संस्थान के प्रवक्ता गुरदीप सिंह सैनी ने बैठक की विस्तृत जानकारी दी. बैठक का शुभारंभ सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ और उसके बाद सभी सदस्यों का परिचय व स्वागत कार्यक्रम किया गया. करीब पांच घंटे चली बैठक में प्रांत व केन्द्रों की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *