करंट टॉपिक्स

नववर्ष के स्वागत में सजने लगा शहर

Spread the love

जयपुर (विसंकें). 28 मार्च, मंगलवार से प्रारम्भ होने वाले भारतीय नववर्ष के स्वागत में छोटी काशी में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अनेक अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भारतीय कालगणना ही सही और वैज्ञानिक कालगणना है. हमें अपने विज्ञानी ऋषियों से प्राप्त कालगणना के प्रति गौरव का भाव होना ही चाहिए. वर्ष प्रतिपदा न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका आगमन समस्त प्रकृति को नवोल्लास से भर देने वाला है.

संघ शाखाओं पर होंगे नववर्ष कार्यक्रम

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी उत्सव के रूप में मनाया जाता है.’संघ संस्थापक’ आद्यसरसंघचालक डॉ. केशवराव हेडगेवार का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही हुआ था.

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

26 मार्च, रविवार शाम 8 बजे से पाथेय भवन मालवीय नगर में भारत विकास परिषद द्वारा कवि सम्मेलन.

26 मार्च, रविवार शाम 7 से 10 बजे तक भारत विकास परिषद, सांगानेर द्वारा चांदनी गार्डन सेक्टर-6, प्रताप नगर में कवि सम्मेलन.

26 मार्च, रविवार शाम 5 से 8 कुटुम्ब प्रबोधन विभाग, केशव नगर द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम श्री श्याम मैरिज गार्डन, स्वेज फार्म, न्यू सांगानेर रोड पर.

27 मार्च, सोमवार शाम 5.30 बजे से हिन्दू जागरण मंच, करधनी नगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती धोरां री, गंगा मैरीज गार्डन, नाथ जी थडी के सामने, निवारू रोड पर.

28 मार्च, मंगलवार, शाम 7.30 बजे से भारतीय नववर्ष अभिनन्दन समारोह समिति द्वारा विशाल गार्डन हीदा की मोरी पर भजन संध्या का आयोजन होगा.

30 मार्च, गुरूवार शाम 6.30 बजे से अजायब घर, रामनिवास बाग पर जयपुर नगर निगम एवं हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउण्डेशन द्वारा कवि सम्मेलन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *