करंट टॉपिक्स

सेवा कार्य की गति बढ़ाकर राष्ट्र विरोधी षडयंत्रों को रोकना होगा – राकेश जैन

Spread the love

photo-22मेरठ (विसंकें). राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा मेरठ, हापुड़ एवं बागपत जिलों की स्वयंसेवी संस्थाओं की एक समन्वय बैठक का आयोजन सूरजकुण्ड रोड स्थित केशवभवन के सभागार में किया गया. बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जैन ने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में अशिक्षा और गरीबी का लाभ उठाकर सेवा की आड़ में आतंकवाद, अलगाववाद एवं धर्मान्तरण की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. सभी राष्ट्रवादी संगठनों को अपने सेवा कार्य की गति तेजी से बढ़ाकर इन राष्ट्र विरोधी षड्यंत्रों को रोकना होगा. राकेश जैन ने राष्ट्रीय सेवा भारती की जानकारी देते हुए बताया कि आज देशभर में सेवा भारती द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक उत्थान एवं स्वावलम्बन के क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार सेवा कार्य किये जा रहे हैं.

उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम, भारत विकास परिषद्, सक्षम, विश्व हिन्दू परिषद्, विद्याभारती, राष्ट्र सेविका समिति द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सभी सेवा संस्थाओं से पथ पर आगे बढ़ने का आह्नान किया. राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यप्रकाश टांक ने पिछले दिनों नेपाल की भूकम्प त्रासदी में राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा किये सेवा कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में वहां उपस्थित होने वाला सबसे पहला संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती ही था. कार्यक्रम का संचालन नवीन प्रधान ने किया. कार्यक्रम में सेवा भारती क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल कुमार, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे.

photo-2211

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *