नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत आगामी 25 से 27 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवास करेंगे. छतरपुर स्थित आध्यात्म साधना केन्द्र में तीनों दिन वे संघ की सांगठनिक गतिविधियों को दिशा व गति देने के लिये वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठक लेंगे और उन्हें मार्गदर्शन देंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री राजीव तुली ने 23 दिसंबर को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में बताया गया है कि संघ के सरसंघचालक क्षेत्र के अनुसार प्रवास करते हैं. उनके इस प्रवास के दौरान उत्तर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिसमें दिल्ली के अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
25 दिसंबर को वे संघ के विविध क्षेत्रों के संगठनों का कार्य देख रहे प्रांत और क्षेत्र स्तर के प्रचारकों की बैठक को संबोधित करेंगे. इन संगठनों में विश्व हिन्दू परिषद, अ. भा. विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती और भारतीय जनता पार्टी जैसे संगठन सम्मिलित हैं.
अगले दो दिन परम पूज्य सरसंघचालक शाखा क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.