कोटा, राजस्थान. कनवास क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गांव के सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण और लव जिहाद में शामिल होने का आरोप लगा है. जिसके पश्चात राज्य सरकार ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. ग्रामीणों की ओर से विद्यार्थियों को जबरन नमाज पढ़ाने सहित अन्य आरोप लगाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों में से दो को निलंबित कर दिया है. और महिला शिक्षिका के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
सांगोद-कनवास के ग्रामीणों ने 20 फरवरी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन दिया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि सांगोद थाना क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गांव के राजकीय विद्यालय में महिला शिक्षिका सहित तीन शिक्षकों की तरफ से दबाव बनाकर विद्यार्थियों से जिहादी गतिविधियां करवाई जा रही हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि शिक्षक शबाना, फिरोज और मिर्जा मुजाहिद स्कूल में बच्चों पर जबरन दबाव बनाकर नमाज पढ़वाते हैं. विद्यार्थियों के मना करने पर उनका भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है. शिक्षकों पर प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा होने का आरोप भी लगाया गया था. शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने प्राथमिक रूप से कार्रवाई करते हुए फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि धर्मांतरण मामले में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं धार्मिक रूपांतरण, लव जिहाद और प्रतिबंधित संगठनों से संबंधों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए तीसरे के खिलाफ जांच शुरू की गई है. तीनों शिक्षकों को इस अवधि में शिक्षा निदेशालय, बीकानेर में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं.
रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा मंत्री ने कहा कि सांगोद के खजूरी ओदपुर गांव के एक सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है. आगे की जांच के आधार पर शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है.
मदन दिलावर ने बताया कि यह उनके संज्ञान में लाया गया था कि स्कूल में पढ़ने वाली एक हिन्दू लड़की का नाम उसके स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर ‘इस्लाम के रूप में अंकित किया गया था. धर्म परिवर्तन और लव जिहाद की साजिश की जा रही है और हिन्दू लड़कियों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद गुरुवार को कोटा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया.