लखनऊ. विद्या भारती मोबाइल एप एलएमएस (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से लाखों विद्यार्थियों तक वैदिक और भारतीय संस्कारों की शिक्षा पहुंचा रही है. यही नहीं वैज्ञानिक और भाषा ज्ञान सहित पूरा पाठ्यक्रम इस एप पर उपलब्ध है. विद्या भारती के एप में केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति का भी समावेश है.
एप के माध्यम से पढ़ाई करने में विद्या भारती के प्रदेश और देश के लाखों स्कूलों को जोड़ा गया है. जिनके विद्यार्थी इस एप पर रजिस्ट्रेशन कर के आसानी से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. निराला नगर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या स्मृति डिजिटल संवाद केंद्र से ही ऑनलाइन पढ़ाई का संचालन भी किया जा रहा है. सारा केंद्र लखनऊ को बनाया गया है. विद्या भारती पूर्वी उप्र के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्र बताते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर विद्या भारती एलएमएस को टाइप करते ही पूर्वी उप्र का एप खुल जाता है. जिसको विद्यार्थी अपने फोन पर डाउनलोड कर सकता है. जहां उसको सबसे पहले इस एप और विद्या भारती का लक्ष्य सामने आता है. बताया जाता है कि विद्या भारती बच्चों में भारतीयता के संस्कार, प्राचीन संस्कृति का उदय करती है. जिसके माध्यम से विद्यार्थी आने वाले समय में देश के ऐसे नागरिक बन सकें जो गरीबों और वंचितों की मदद करें. इसके बाद अगले चरण में विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं और वे स्कूल को दर्ज करते ही सीधे ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ जाते हैं. इस तरह से विद्या भारती के सभी स्कूलों की पढ़ाई पूरे देश में निःशुल्क ही जारी है.