करंट टॉपिक्स

अ. भा. ग्राहक पंचायत व्यापारी और ग्राहक के बीच सेतू का कार्य करती है – सीमा त्रिखा

Spread the love

100_3654फरीदाबाद (विसंकें). अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत फरीदाबाद शाखा ने ग्राह मार्गदर्शन केन्द्र का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक और व्यापारी के बीच एक सेतू का काम करती है, और ग्राहक पंचायत को शहर के अन्य क्षेत्रों में भी केन्द्र खोलना चाहिए. जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके. केंद्र के बारे में बताते हुए प्रांत संयोजक प्रदीप बंसल ने बताया कि अभी तक केवल बिजली और हुडा विभाग से संबंधित समस्या समाधान के लिए शुरू किए गए हैं और भविष्य में इन्हें बढ़ाकर निगम, बैंक और स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने के लिए भी जल्द ही शुरूआत की जाएगी, जो हर रविवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अग्रवाल सेवा सदन फरीदाबाद में खोला जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह गंगाप्रसाद मिश्रा ने बताया कि आज सरकारी कार्यालयों में कार्य को देखते हुए इस प्रकार के केंद्र जरूरी हो गए हैं. उन्होंने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रयास की सराहना की.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *