करंट टॉपिक्स

किसानों के साथ किसी प्रकार का छल बर्दाश्त नहीं करेंगे – भाकिसं

Spread the love

snp 1सोनीपत. जिसका खेत उसका रेत को लेकर पिछले काफी समय से किसानों की उपजाऊ जमीन को बचाने को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले आन्दोलन कर रहे किसानों ने रविवार 11 जनवरी को एक महापंचायत का आयोजन सोनीपत जिले के गांव मनौली में किया. जिसमें सोनीपत जिले के हजारों किसानो ने अपनी आवाज बुलंद की. इस दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओमसिंह चौहान ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के विरोध में किये कार्यो को भाजपा सरकार भी आगे बढ़ाना चाहती है. लेकिन वर्तमान सरकार से किसानों की काफी उम्मीद जुडी है, कि भाजपा सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के वायदे पर खरा उतरेगी. इसलिये सरकार किसानों की उपजाऊ जमीन खनन जोन से बाहर करे.

उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. वही भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार को पिछली सरकार द्वारा लागू किसान विरोधी नीति को बंद कर किसान हित में निर्णय लेना चाहिये. किसान सरकार की विकास योजनाओं व खनन प्रक्रिया के खिलाफ नहीं है, परंतु किसान किसी भी स्थिति में उपजाऊ भूमि को खनन की भेंट नहीं चढ़ऩे देंगे. किसान नेता विरेन्द्र दहिया ने कहा कि उनके क्षेत्र की जमीन बहुत उपजाऊ है. कृषि पद्धति काफी उन्नत होने के कारण देश-विदेश से सैकड़ों किसान व कृषि वैज्ञानिक पहुंचते हैं. सरकार को किसान हित में किसानों का साथ देना चाहिये. महापंचायत को महेश त्यागी, ताहर सिंह, रमेश दहिया आदि किसान नेताओं ने भी संबोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *