करंट टॉपिक्स

छत्तीसगढ़ – दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 3 महिलाएं भी शामिल

Spread the love

सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है. कांकेर जिले में 29 नक्सलियों की मौत के बाद दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसमें मिलिशिया प्लाटून सेक्शन के कमांडर और तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि 34 वर्षीय हिडमा ओयाम हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून (एचपीएमपी) सेक्शन कमांडर के रूप में कार्यरत था. वहीं, तीन महिलाओं की पहचान 23 वर्षीय संबती ओयम, 28 वर्षीय गंगी और 20 वर्षीय हुंगी ओयाम के रूप में हुई है. संबती एचपीएमपी के डिप्टी कमांडर के रूप में कार्यरत थीं. वहीं, गंगी प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के काकाडी पंचायत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस) की उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा हुंगी हुर्रेपाल पंचायत की सदस्य हैं.

18 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए. वे दक्षिण बस्तर में माओवादियों की भैरमगढ़ और मलंगेर क्षेत्र समितियों का हिस्सा थे. गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि वे पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वर्राटू’ से प्रभावित थे और खोखली हिंसात्मक माओवादी विचारधारा से निराश थे.

पुलिस अधीक्षक ने कहा – ‘इन कैडरों को सड़कें खोदने, सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए पेड़ काटने और नक्सलियों द्वारा बुलाए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का काम सौंपा गया था. उन्हें सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके साथ, दंतेवाड़ा जिले में अब तक 738 नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं, जिनमें से 177 नक्सली अपने सिर पर इनाम लेकर आए थे.

कांकेर जिले में 29 नक्सलियों की हुई थी मौत

छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ राज्य की लड़ाई के इतिहास में किसी एक मुठभेड़ में सबसे ज्यादा संख्या में नक्सली 16 अप्रैल को मारे गए, जब सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले में 29 नक्सलियों को मार गिराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *