करंट टॉपिक्स

डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया

Spread the love

गुवाहाटी. डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने महानगर के भंगागढ़ स्थित गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सभागार में आयोजित समारोह में मैट्रिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. अच्युत चंद्र वैश्य उपस्थित थे. उन्होंने अपने अनुभव से छात्रों और अभिभावकों को बहुमूल्य व्यावहारिक सलाह दी. उन्होंने कहा कि एक छात्र तभी सफल हो सकता है, जब उसमें कड़ी मेहनत, निरंतरता और अनुशासन का गुण हो.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महासचिव हेमंत धींग मजूमदार ने संयुक्त परिवार के महत्व के बारे में बताया.

कार्यक्रम में समिति के सचिव खगेन सैकिया ने स्वागत भाषण दिया. संघ के गुवाहाटी महानगर संघचालक गुरु प्रसाद मेधी ने छात्रों को आशीष वचन प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान 371 छात्रों का अभिनंदन किया गया. वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *