करंट टॉपिक्स

गंगा सूखी तो भारत भी रुक जाएगा – शिव प्रताप शुक्ल

Spread the love

गंगा समग्र के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम का शुभारंभ

गोरखपुर. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जब तक लोगों में श्रद्धा व निष्ठा बनी रहेगी, तब तक जीवनदायिनी गंगा का अस्तित्व बना रहेगा. जिस दिन गंगा सूख जाएगी, भारत की गति रुक जाएगी. गंगा का प्रवाह बाधित हुआ है, जल प्रदूषित हुआ है. वह सिकुड़ गई है, लेकिन लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आयी है.

गोरखपुर के सुभाष नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गंगा समग्र के राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम का शनिवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि गंगा भारत की आत्मा है. ईश्वर का निराकार रूप है. यही वजह है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी भारत से गंगाजल मंगाकर घरों में रखते हैं. लोग जब काशी में गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं तो ये नहीं देखते कि पानी साफ है या काला. उन्होंने कहा कि गंगा को बचाना है तो हम सभी को संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास की हर छोटी-बड़ी नदी को अविरल और निर्मल बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बनने के बाद गंगा की अविरलता व निर्मलता को लेकर हजारों करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. अमृत सरोवर की खुदाई व पुराने तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा है. इससे भू-जलस्तर ऊपर आया है. इससे गंगा में प्रवाह बढ़ा और जल स्वच्छ भी हुआ है. लेकिन सिर्फ सरकारी प्रयास से इसमें पूर्ण सफलता नहीं मिल सकती. इसके लिए जनजागरण बहुत आवश्यक है. हमें प्रसन्नता है कि गंगा समग्र के निष्ठावान कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में लगे हैं. गंगा समग्र के कार्य के आधार और परिश्रम के बलबूते भारत की आत्मा अवश्य बचेगी. उन्होंने गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए पं. मदन मोहन मालवीय के संघर्ष का स्मरण किया.

गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि गंगा की गंदगी मानवकृत है तो साफ-सफाई भी मानव को ही करनी होगी. पश्चिमी संस्कृति ने नदियों को प्रदूषित किया है. उनकी संस्कृति है पहले गंदा करो, फिर साफ. अमेरिका की सात नदियों में अभी ऐसा ही चल रहा है. गंगा के प्रदूषित होने के तीन प्रमुख कारण हैं. आस्थाओं में विकृतियां आने के कारण ढेर सारी समस्याएं आयी हैं. चिंता का विषय है कि छोटी-छोटी नदियां विलुप्त हो रही है. कई का तो अस्तित्व समाप्त हो गया है. तालाब की सफाई भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितना गंगा व अन्य नदियों का. उन्होंने कहा कि जलकुंभी नदियों में नहीं उगता है. वह तालाब में उगता है और बाढ़ के साथ नदी व गंगा के माध्यम से समुद्र तक पहुंच जाती है. इसलिए नदियों के साथ-साथ तालाबों को भी साफ-सफाई की जरूरत है. इस स्थिति को बदलने के लिए संकल्प की आवश्यकता है. उद्योग हमारे लिए आवश्यक हैं, लेकिन औद्योगिक प्रदूषण के खतरे को भी हमें देखना और समझना होगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आयी. साथ ही पाताल यानी भू के नीचे भी बहती है. हम भू-जल का उपयोग करते हैं. जल ही जीवन सिर्फ कहने को नहीं, य़ह सच्चाई है. उन्होंने कहा कि गंगा के स्वरूप को हमने समझा नहीं है लेकिन अब गंगा समग्र के देवतुल्य कार्यकर्ता जब इसमें लग गए हैं तो सफलता मिलना निश्चित है. राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. आशीष गौतम ने गंगा ही नहीं नदियों पर मंडरा रहे खतरे से आम लोगों को जागृत करने में गंगा समग्र की भूमिका पर प्रकाश डाला. द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मंत्री अवधेश कुमार ने आम सभा में प्रस्ताव पेश किया. इसमें जलतीर्थ अविरल और निर्मल करने और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य-6 के लक्ष्य हासिल करने के लिए पानी के दोहन और खर्च को नियंत्रित करने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *