करंट टॉपिक्स

नकली नोटों की तस्करी के मामले में एनआईए ने आरोप पत्र दायर किया

Spread the love

नई दिल्ली. एनआईए ने बांग्लादेश से नकली भारतीय नोटों की तस्करी में शामिल एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि मामले में तीसरा पूरक आरोप पत्र पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सलीम एसके के खिलाफ पटना में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया. मामला दो फरवरी, 2019 को बिहार की बेतिया पुलिस द्वारा जुलकर शेख के पास से चार लाख रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोटों की बरामदगी से संबंधित है.

शाहनवाज शेख और मन्नालाल चौधरी कोलकाता के प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद थे और वे जेल से जाली नोट की तस्करी का गिरोह संचालित कर रहे थे. इस अपराध में कामिरुज्जमन, राकेश चौधरी और जुलकर शेख उनके सहयोगी थे.

एनआईए ने जुलकर शेख के अलावा चार आरोपियों – कामिरुज्जमन, राकेश चौधरी, शाहनवाज शेख और मन्नालाल चौधरी को गिरफ्तार किया. एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि कहा कि कामिरुज्जमन नकली नोट सलीम से लेता था. सलीम को बाद में छह अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए अधिकारी के अनुसार, सलीम एक बांग्लादेशी नागरिक से नकली नोट लेता था और उन्हें बिहार और देश के अन्य हिस्सों में एक संगठित गिरोह के जरिए आपूर्ति करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *