करंट टॉपिक्स

अयोध्या में शहीद कारसेवकों की याद में बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन

Spread the love

blood donation camp at nehru nagar (2)नई दिल्ली. अयोध्या में शहीद हुए कार सेवकों की बरसी पर बजरंग दल ने जगह जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन कर सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित किया. दक्षिणी दिल्ली के नेहरू नगर, बदरपुर स्थित रक्तदान शिविरों का उद्घाटन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल जी ने कहा कि दो नवम्बर 1990 को अयोध्या में उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने निहत्थे कार सेवकों पर जिस प्रकार गोलियां चला कर लहू लुहान किया, वह दृश्य आज भी जब आंखों के सामने आ जाता है तो रूह कांप सी जाती है. उस वीभत्स गोली कांड और राम भक्तों के अटूट संकल्प ने जन्म भूमि पर खड़े उस कलंक को तो धो दिया, किन्तु कोठारी बन्धुओं सहित असंख्य राम भक्तों की शहादत को आज पच्चीस वर्ष पूरे होने पर भी राम भक्तों के हृदय में अपने आराध्य की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का सपना साकार होना बाकी है. दिल्ली के दर्जन भर स्थानों के अलावा पूरे देश के हर जिले में आयोजित रक्तदान शिविरों में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया. विहिप के हिन्दू हेल्प लाइन, इण्डिया हेल्थ लाइन के साथ ही “Blood 4 India” नामक मोबाइल ऐप ने भी ‘रक्त युक्त भारत – अंध मुक्त भारत’अभियान को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं.

विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री डा अनिल कुमार ने कहा दुनिया में 5 करोड़ व भारत में 80 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता है. सड़क दुर्घटनाओं, ऑपरेशन तथा कैंसर जैसी बीमारियों के कारण रक्त की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है. विहिप द्वारा आज देश के विविध स्थानों पर 55000 से अधिक सेवा कार्य किए जा रहे हैं. जिनमें बजरंग दल द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सूची भी काफी लम्बी है. पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर स्थित कांवड सेवा मन्दिर, विश्वास नगर शाहदरा के राम रानी, पश्चिमी दिल्ली के त्रिनगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, उत्तरी दिल्ली के सुल्तान पुरी स्थित गीता सेकेण्डरी स्कूल व जहांगीर पुरी के सब्जी मण्डी डीडीए मार्केट स्थित काली मन्दिर तथा दक्षिणी दिल्ली के नेहरू नगर स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर, बदरपुर के एनटीपीसी अम्बेडकर हॉल सहित दिल्ली के अनेक स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविरों में विहिप के केन्द्रीय मंत्री हरीशंकर, विभाग कार्याध्यक्ष महेश शर्मा के अलावा विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाओं, युवकों ने रक्तदान किया.

blood donation camp at nehru nagar (3)blood donation camp at nehru nagar (1)

blood donation camp at nehru nagar (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *