कानपुर. पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले का खुलासा किया है. कमिश्नरेट पुलिस ने दो बसों को पकड़ा है. बस में बैठी सवारियों ने बताया कि उन्हें लालच देकर उन्नाव के नवाबगंज ले जाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्नाव के नवाबगंज विकासखंड स्थित स्कूल और चर्च में धर्म परिवर्तन कराने की बड़ी योजना थी. जिसकी जानकारी मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक ने कानपुर के हिन्दू संगठन को दी. सूचना मिलने पर कानपुर पुलिस ने निरीक्षण कार्य चलाया. देर रात दो बसों के निरीक्षण के दौरान मामले का खुलासा हुआ. निरीक्षण के दौरान बस में बैठे लोगों ने बताया कि वह धर्म परिवर्तन के लिए जा रहे हैं. सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज ने बताया कि नौकरी और 50 हजार रुपये महीना दिए जाने का लालच दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है.
विमल द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं से जानकारी मिली कि रविवार को बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करने की योजना है. जिसमें कानपुर और आसपास के जिलों के लोगों को नवाबगंज लाया जा रहा है. इसकी सूचना उन्होंने कानपुर के हिन्दू संगठनों को दी. हिन्दू संगठनों से मिली जानकारी के आधार पर कानपुर पुलिस ने गंगा बैराज पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कानपुर पुलिस ने दो बसों को पकड़ा. जिसमें बैठे लोगों ने स्वीकार किया कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है.
मिशनरी स्कूल पर बुलडोजर चलाने की मांग
विमल द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. धर्म परिवर्तन करने वाले ईसाई मिशनरी चर्च और स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस संबंध में अजगैन पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है. नवाबगंज स्थित चर्च और स्कूल में धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा चुका है.
सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कमजोर वर्ग के लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए उन्नाव में किसी विशेष स्थान पर ले जाया जा रहा है. जानकारी मिलने पर चेकिंग अभियान चलाया गया. रात में 1 से 2 के बीच बसों का निरीक्षण किया गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि बस में बैठे संजय वाल्मीकि ने बताया कि उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए ले जाया जा रहा है. उन्हें क्रिश्चियन बनाया जा रहा है. लालच दिया गया कि 50 हजार रुपये प्रतिमाह के साथ नौकरी व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. वह लोग उन्नाव जिले के नवाबगंज जा रहे हैं. संजय वाल्मीकि की तहरीर पर दीपक मॉरिस और साइमन विलियम्स के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.