करंट टॉपिक्स

सज्जनशक्ति संघ में आए और साथ मिलकर कार्य करे – सुनील कुलकर्णी

Spread the love


शारीरिक एवं घोष का प्रकटोत्सव का आयोजन, 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने किया प्रदर्शन

भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल विभाग की ओर से रविवार को शारीरिक एवं घोष के प्रकटोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक चयनित स्वयंसेवकों ने भाग लिया. शारीरिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने समता एवं 40 प्रकार से दंड (लाठी) संचालन प्रयोगों का प्रदर्शन किया. घोष दल के स्वयंसेवकों ने बांसुरी, आनक, शंख, झल्लरी और पणव पर भी विभिन्न रचनाओं की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर मंच पर अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी, सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. पीएन त्रिपाठी, भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रमेश के. दवे, प्रान्त संघचालक अशोक पांडेय और विभाग संघचालक डॉ. राजेश सेठी उपस्थित थे.

मुख्य वक्ता सुनील कुलकर्णी ने कहा कि संस्कारित व्यक्ति द्वारा राष्ट्र निर्माण यह संघ का उद्देश्य है. संघ की दैनिक शाखा पर गीत, सुभाषित, वीर महापुरुषों की गाथाओं, इत्यादि के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य किया जाता है. जो स्वयं के कर्तव्य को जानता है, उसे नर कहते हैं. वहीं, जो अपने कर्तव्य को नहीं जानता या जान कर भी दूसरों को पीड़ा देने का कार्य करता है, उसे नराधम कहते हैं. जबकि जो अपने कर्तव्य को जानता है और अपने स्वार्थ को छोड़कर समाज के लिए जीता है, उसे नरोत्तम कहते हैं. चौथा प्रकार है – नारायण. जो अपने बारे में विचार ही नहीं करता, बल्कि अपना समूचा जीवन दूसरों की चिंता में लगा देता है, उसे नारायण कहते हैं. संघ की शाखा में नर से नारायण बनाने का प्रयास किया जाता है. संघ ने अपनी अब तक की यात्रा में ऐसे अनेक कार्यकर्ता तैयार किये जो मानव सेवा के लिए समर्पित हैं.

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए समाज की सज्जन शक्ति को जगाना है. वर्तमान समय में कुछ ऐसी शक्तियां सक्रिय हैं जो देश के टुकड़े करने का सपना देखती हैं. सज्जन शक्ति जाग्रत होगी तो ऐसी शक्तियां सफल नहीं होंगी. उन्होंने सज्जन शक्ति से आग्रह किया कि वह संघ में आए और साथ में मिलकर कार्य करे. उन्होंने कहा कि संघ हिन्दू समाज के संगठन का प्रयास करता है. हिन्दू से अभिप्राय, इस देश में जन्मा व्यक्ति, जो इस देश की संस्कृति को अपना मानता है. हिन्दू कभी साम्प्रदायिक नहीं होता. हिन्दू समाज के जागरण से एक परिवर्तन आया है. अभी तक हिन्दू को सांप्रदायिक कहने वाले लोग भी स्वयं को हिन्दू बता रहे हैं. स्वयं को सच्चा हिन्दू बताने की होड़ लग गई है. आज हिन्दू कहने में गर्व की अनुभूति होने लगी है.

उन्होंने कहा कि संघ को समझना है तो संघ के नज़दीक आना होगा. जो विरोधी संघ के बारे में मिथ्या प्रचार कर रहे हैं, उन्हें समाज की सज्जन शक्ति की ओर से संघ को समर्थन देकर सटीक उत्तर दिया जा रहा है. संघ कभी भी समाज को निराश नहीं करेगा. संघ सदैव युवाओं को संस्कारित करने का कार्य करता रहेगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. पीएन त्रिपाठी ने कहा कि संघ का उद्देश्य है चरित्र निर्माण और देश सेवा. भारतीय सेना का भी यही उद्देश्य है. चरित्र निर्माण के लिए मन एवं वचन में एकरूपता होनी चाहिए. नये परिवर्तनों को ध्यान में रखकर संघ को युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का काम भी करना चाहिए. संघ विश्व की सबसे बड़ी सांस्कृतिक संस्था है. संघ के अनुशासन का लोहा विश्व मानता है. भारत में सबके लिए पांच वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण होना चाहिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *