गहलोत सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल, राज्य मशीनरी का दुरुपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए किया जा रहा
जोधपुर-जयपुर-नई दिल्ली.
जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप की अति दुखद घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ी कार्रवाई की मांग की. राजस्थान में कांग्रेस नीत राज्य सरकार द्वारा परिसरों की सुरक्षा को पूरी तरह अनदेखा किया गया, जबकि इस संदर्भ में बार-बार मांग की जा रही थी. राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राजस्थान में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी भर्त्सना करती है.
राजस्थान में यह चुनावी वर्ष है, इस कारण गहलोत सरकार पुलिस सहित विभिन्न राज्य मशीनरी का उपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए कर रही है. जोधपुर गैंगरेप घटना में राज्य सरकार ने घटना को रोकने में सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कुछेक मीडिया समूहों का सहारा लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बदनाम करने का दुस्साहस किया है. उक्त घटना के आरोपियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से कोई संबंध नहीं है, अभाविप मांग करती है कि आरोपियों को कठोरतम दंड दिया जाए.
जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कैम्पस में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ
उदयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान में परिषद कार्यकर्ताओं ने दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया.
राजस्थान में गहलोत सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बढ़ते मामलों के विरोध में #ABVP दिल्ली ने बीकानेर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के राज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.
राजस्थान में गहलोत सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बढ़ते मामलों के विरोध में आज #ABVP द्वारा दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान में गहलोत सरकार के राज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। pic.twitter.com/YABw1bM4gg
— ABVP Delhi (@ABVPDelhi) July 17, 2023
जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कैम्पस में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ @ABVP_Udaipur के कार्यकर्ताओं ने दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग को लेकर को विरोध-प्रदर्शन एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।#ABVP @KalrajMishra pic.twitter.com/oQ2H9wWgI6
— ABVP Jaipur Prant (@ABVPJaipurPrant) July 17, 2023