नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को ‘प्रोपेगेंडा’ फ़ैलाने वाले न्यूज़ पोर्टल ‘न्यूज क्लिक’ के पत्रकारों पर कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ‘न्यूज़क्लिक वेबसाइट’ से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई ‘विदेशी फंडिंग’ मामले में UAPA के तहत की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को तड़के ही एक साथ दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में छापेमारी की. ‘न्यूज़क्लिक वेबसाइट’ से जुड़े कुछ लोगों के यहाँ छापेमारी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 महीने पूर्व ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने एक रिपोर्ट में बताया था कि ‘न्यूजक्लिक’ को एक अमेरिकी वामपंथी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने फाइनेंस किया था. नोवेल रॉय सिंघम ‘चीनी प्रोपेगैंडा’ को बढ़ावा देने के लिए भारत सहित दुनियाभर की कई संस्थाओं को फंडिंग करता है. इस रिपोर्ट के आधार पर 17 अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ UAPA सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई थी.
न्यूज़ क्लिक पर आरोप है कि 3 साल के छोटे अंतराल में इस वेबसाइट में करीब 38 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ है. मामला सामने आने के बाद पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है.
हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान 7 अगस्त को लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ‘न्यूजक्लिक’ को मिलने वाली चीनी फंडिंग का मुद्दा उठाया था. उन्होंने भी ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बताया गया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी वामपंथी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने चीन के प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए न्यूज़ क्लिक को करोड़ों रुपये का फाइनेंस किया था.
पैसों के लेनदेन का खुलासा ED की जांच में हुआ था. इसमें FDI के जरिए 9.59 करोड़ रुपये और सर्विस एक्सपोर्ट के बदले 28.46 करोड़ रुपये देने की बात सामने आई थी. चीन से आया पैसा कुछ विदेशी फर्मों के माध्यम से Newsclick तक पहुंचा. यही पैसा Newsclick से जुड़े पत्रकारों को भी दिया गया था.
Early morning Delhi police has raided houses of independent Journalists, India is now a democracy only on paper, in reality its a fascist Government in reality….
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) October 3, 2023
Threat to freedom anywhere is threat to justice everywhere, people of Pak has responsibility to stand for the rights of Indian Muslims this was the promise founders of Pak made to Muslims in India https://t.co/lScdB1WgNJ
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) October 3, 2023
BREAKING: Chinese Embassy communique: We strongly condemn the police raids on Indian journalists working for and supported by Beijing. It is an assault on the freedom of the press and democratic principles long cherished and espoused by the People's Republic of China.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) October 3, 2023