करंट टॉपिक्स

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रधानमंत्री को दिया निमंत्रण

Spread the love

नई दिल्ली. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होगी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे. देश के 4000 संत महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी पूज्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज पेजावर मठ, उडुपी, कर्नाटक, पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज पुणे (जो ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी हैं ), मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा जी के साथ तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय आज प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मिले तथा अयोध्या पधारने का औपचारिक निमंत्रण पत्र प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सहज स्वीकृति प्रदान की.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देशभर के संत-महात्माओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *