करंट टॉपिक्स

जबसे हमहन के पता चलल, तबसे हमनी के जोहत रहली जा…….

Spread the love

काशी. अभी तक हम भगवान् श्रीराम की वर्षों से प्रतीक्षा कर रही केवल एक माता शबरी के बारे में जानते थे. काशी के सन्त कबीर की नगरी लहरतारा में अनेकों शबरी श्रीराम के दूतों की प्रतीक्षा कर रही थीं. गुरुवार को जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी व अन्य कार्यकर्ता या कहें रामदूत उनके क्षेत्र में पहुंचे तो बस्ती वासियों की भावना भाव विभोर करने वाली थी. उन्होंने प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पण निधि सौंपते हुए कहा कि जब से हमें इस समर्पण निधि अभियान की जानकारी हुई, तब से हम इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे कि अभियान से जुड़े लोग कब हमारे मुहल्ले भी आएंगे और हम भगवान राम के चरणों में अपनी श्रद्धा समर्पित कर सकेंगे.

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत कार्यकर्ता प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी संपर्क कर रहे थे. इसी दौरान सन्त कबीर के प्राकट्य क्षेत्र लहरतारा की एक बस्ती में भी जा पहुंचे. प्रतिदिन परिश्रम कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाली बस्ती की महिलाओं को जब रामदूतों के आने की जानकारी हुई तो टोली के रूप में महिलाओं की एक भीड़ आगे आई और मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की. माता-बहनों से भरी यह शबरी टोली अपनी निधि समर्पित करते हुए बोली, “जब से हमहन के पता चलल कि भगवान के मन्दिर बने जात हव, अउर अपने सक्ति-श्रद्धा के अनुसार सब सहयोग कर सकेला, मन्दिर के लोग घरे जाके सबसे मिलत भी हउवन, तब से हमनी के जोहत रहली जा.”

रमेश जी ने भाव देखते हुए उनसे कहा कि आपकी इसी आस्था और श्रद्धा के फलस्वरूप भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है और राम का यह मन्दिर, राष्ट्र मंदिर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *